Srimad Bhagavad Gita Padachheda Anwaya श्रीमद्भागवद्गीता पदच्छेद अन्वय | श्रीमद्भागवद्गीता PDF
Srimad Bhagavad Gita PDF
श्रीमद्भागवद्गीता पदच्छेद अन्वय
Language: Sanskrit Hindi
Publisher: Geeta Press
Published Date: 2022-12-15
Size: 165MB
Pages: 444
Author: Veda Vyasa
source: link
श्रीमद्भागवद्गीता (पदच्छेद अन्वय) का अर्थ है “श्रीमद्भागवद्गीता” के श्लोकों को पदच्छेद (शब्दों को अलग-अलग करने) और अन्वय (शब्दों के व्याकरणिक क्रम को व्यवस्थित रूप में समझाने) के साथ प्रस्तुत करना। पदच्छेद का उद्देश्य होता है श्लोक के प्रत्येक शब्द को अलग-अलग करके उसका अर्थ स्पष्ट करना। उदाहरण के लिए, संस्कृत में एक श्लोक के कई शब्द आपस में जुड़े हुए होते हैं, जिससे उनका सही अर्थ समझना कठिन हो सकता है। पदच्छेद के माध्यम से इन शब्दों को अलग किया जाता है ताकि उनका मूल अर्थ सरलता से समझा जा सके।